Iphone 17 pro max price in india: iPhone 17 सीरीज़ 9 सितंबर को होगी लॉन्च – जानें भारत में शुरुआती कीमत

रिपोर्ट के अनुसर देखें तो iphone 17, iphone 17 pro और Pro max की कीमत में 50$ की बढ़ोतरी कर सकता है

Iphone 17 pro max price in india

Iphone 17 pro max price in india:

Apple अपना नया iPhone 17 series 9 सितंबर 2025 को लॉन्च करने वाला है। इस बार इस सीरीज में 4 मॉडल आने वाला है।

• iphone 17

• iphone 17 Air

• iphone 17 pro

• iphone 17 Pro max

पिछले साल के मुकाबले इस साल के iPhone में काफी बदलाव हो गए हैं। लेकिन बदलाव के साथ-साथ कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है।

भारत में iPhone 17 series की कीमत

अगर अमेरिका में iphone 17 series की कीमत बढ़ सकती है तो भारत में भी इनकी कीमत ज्यादा हो सकती है।

• iPhone 17: 84,900 रुपये से शुरू

• iphone 17 Air: 89,900 रुपये से शुरू

• iphone 17 pro: 1,39,900 रुपये से शुरू

• iphone 17 pro max: 1,59,900 रुपये से शुरू

अगर आप नया iphone खरीदने का सोच रहे हैं तो इस बार आपको थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है।

iPhone 17 और iPhone 17 Pro की कीमत

पिछले कुछ सालो से apple का standard फोन लगभग ₹79,990 से शुरू होती थी लेकिन अब इसमें बदलाव हो गया है।

Iphone 17 (128 जीबी) की कीमत ₹84,990 रुपये हो सकती है।

Iphone 17 pro और iphone pro max में भी इस साल किमत में बदलाव देखने को मिल सकता है।

पिछले साल देखे तो iPhone 16 Pro की कीमत 1,19,990 रुपये से शुरू होती थी जबकी इस साल iPhone 17 Pro की कीमत 1,24,990 रुपये से शुरू हो सकती है।

iPhone 17 Pro Max की कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक देखे तो iPhone 17 pro max की कीमत 1,50,000 तक जा सकती है।

Iphone 17 series launch 

Iphone 17 series 9 सितंबर 2025 को रात 10:30 बजे लॉन्च होगी। इसे आप Apple.com और youtube पर देख सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment