Site icon Desh Drishti Tv

Apple iPhone 17 सीरीज : कब हो रही है लॉन्च जाने पूरी जानकरी

Apple Iphone 17 सीरीज सितंबर के शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है। अपग्रेड में डिस्प्ले की साइज़ में वृद्धि और A19 प्रोसेसर सामिल होंगे

Apple Iphone 17 सीरीज की लॉन्च की तारीख:

अगर आईफोन के इतिहास पर गौर करें तो आईफोन हमेशा सितंबर में ही लॉन्च होता है। जेसेकी की Latest आईफोन में देखें तो आईफोन 14 सीरीज 7 सितंबर को, आईफोन 15 सीरीज 12 सितंबर को और आईफोन 16 सीरीज 9 सितंबर को। तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस बार भी आईफोन 17 सीरीज का लॉन्च सितंबर में ही होगा।

इस बार आईफोन 17 सीरीज में क्या उम्मीद कर सकते है:

Iphone 17: आईफोन 17 में इसकी डिस्प्ले साइज 6.3 इंच हो गई है। इसमें पतले बेज़ल के साथ 120 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट वाली LTPO AMOLED डिस्प्ले शामिल है। इस फोन में A19 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम आएगी। और इस फोन में एक नए 24 MP का फास्ट फेसिंग कैमरा होने की उम्मीद है।

Apple Iphone 17 pro और Pro Max :

आईफोन 17 प्रो और प्रो मैक्स में 6.3 इंच और 6.9 इंच का डिस्प्ले है। इसमे Pro Motion 120 Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ है। आईफोन 17 प्रो में 4500 mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। और आईफोन 17 प्रो मैक्स की बात करें तो इसमें 5000 mAh की एक बड़ी बैटरी मिलेगी। इस प्रो सीरीज़ में A19 प्रोसेसर होगा और 12 जीबी रैम और 256 स्टोरेज होगी। इसमे कैमरा में 48 MP वाइड, 48 MP अल्ट्रा वाइड, 48 MP टेलीफोटो कैमरा और 5X ज़ूम लैंस देखने मिल सकते हैं।

Iphone 17 Air:

एप्पल का ये फोन आईफोन 17 एयर कंपनी का अब तक का सबसे पतला फोन होने वाला है। जिसका मोटाई 5.5 mm होने का संभावना है। और आपके फोन का वजन सिर्फ 145 ग्राम होने वाला है। जो काफी हल्का होने वाला है। जिसका एक ही कैमरा 48 MP का होने वाला है। इस फोन में 3000 mAh की बैटरी मिल सकती है। इसका डिस्प्ले भी LTPO AMOLED 120 Hz के साथ आएगा।

आईफोन सीरीज की अनुमानित कीमत:

आईफोन 17 के बेस मॉडल की कीमत 850 डॉलर हो सकती है। आईफोन 17 प्रो की कीमत 1049 डॉलर और आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत 1249 डॉलर होने की संभावना है।

 

 

Exit mobile version