Wbjee Counselling 2025: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने wbjee 2025 काउंसलिंग का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जो भी छात्र wbjee में पास हो चुके हैं वही काउंसलिंग में भाग ले पाएंगे। काउंसलिंग का पूरा schedule आप wbjeeb.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
• रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त से शुरू होगा और 1 सितंबर 2025 तक बंद हो जाएगा।
• उम्मीदवार 1 सितंबर तक अपनी पसंद को लॉक कर सकते हैं।
• 1st round allotment: पहले राउंड का allotment 3 सितंबर 2025 को जारी होगा। अगर सिट मिलेगी तो 3 से 7 सितंबर तक फीस भरनी होगी।
• 2nd round allotment: दूसरे राउंड का allotment 9 सितंबर को जारी होगा अगर इसमें सिट मिलेगी तो 9 से 11 सितंबर 2025 तक फीस जमा करनी होगी।
आवेदन कैसे करें
• सबसे पहले wbjeeb की official वेबसाइट पर जाएं wbjeeb.nic.in पर
• होम पेज में दिए गए wbjee काउंसलिंग 2025 पर क्लिक करें।
• नया पेज खुलेगा वहा अपना जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करें।
• आवेदन पत्र भरे और फीस जमा करे।
• पुष्टि करने के बाद कन्फर्म पेज डाउनलोड करें।
• फिर उसके बाद प्रिंट कॉपी अपने पास रखें।