Site icon Desh Drishti Tv

Tiktok ban: क्या TikTok की वापसी होने वाली है? अचानक वेबसाइट खुलने से मचा बवाल

जून 2020 से बैन रहने के बाद अचानक कुछ यूजर्स को टिकटॉक की वेबसाइट खुलते दिखाई दी,की वेबसाइट फिर से खुल रही है। हलाकी इसका मतलब ये नहीं है कि टिकटॉक ऑफिशियल तौर पर भारत में आ चुका है। जबकी tiktok का ऐप भी play store और app store पर अपलोड नहीं है। लेकिन टिकटॉक साइट खुलना ही यूजर्स के बीच चर्चा का विषय हो गया है।

Tiktok ban:

टिकटॉक वेबसाइट:

कुछ यूजर्स ने नोटिस किया कि उनके लैपटॉप, फोन पर टिकटॉक की वेबसाइट खुल रही है। जबकी ये वेबसाइट सभी लोग ओपन नहीं कर पा रहे हैं। कई लोग ने twitter पर लिखा है कि वेबसाइट का पेज लोड नहीं हो रहा है। सबसे बड़ी बात ये है कि भारत में टिकटॉक ऐप ना तो प्ले स्टोर पर अपलोड है और ना ही ऐप स्टोर पे।

भारत में 2020 से बंद है टिकटॉक:

जून 2020 में भारत सरकार ने टिकटॉक के साथ-साथ 58 चाइनीज ऐप पर बैन लगा दिया था। और 20 करोड़ भारतीय यूजर्स टिकटॉक से कट गए। भारत सरकार ने इस ऐप को डेटा प्राइवेसी और सुरक्षा का खतरा बताया है। तब से लेकर अब तक भारत में टिकटॉक ऑफिशियल तौर पर बंद है।

फ़िलहाल भले ही कुछ यूज़र्स को वेबसाइट खुल रही है। लेकिन भारत सरकार ने और टिकटॉक की कंपनी ने कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। जब तक बैन ऑफिशियल तौर पर नहीं हटता तब तक टिकटॉक इंडिया में कोई रूप से नहीं आ सकता। जबकी टिकटॉक की भारत में आने की संभावना पहले के मुक़ाबले जादा मज़बूत दिखाई दे रही है।

 

 

 

Exit mobile version