Site icon Desh Drishti Tv

मारुति सुजुकी एस्कुडो: 3 सितंबर को धमाकेदार लॉन्च, क्रेटा और सेल्टोस को देगी टक्कर!

मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में 3 सितंबर 2025 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, यह मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और ब्रेज़ा के बीच के सेगमेंट की कार होने वाली है। और इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा और सेल्टोस की कार से देखने को मिलेगा।

 

लॉन्च और कीमत

मारुति सुजुकी भारत में 3 सितंबर 2025 को लॉन्च करेगी और इसकी शुरुआती कीमत 9.75 लाख एक्स शोरूम कीमत और टॉप मॉडल की 16 लाख एक्स शोरूम कीमत जा सकती है।

इंजन और परफॉर्मेंस:

• मारुति एस्कुडो में 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड (103 PS) और 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (115 PS) और इसमे पेट्रोल इंजन के विकल्प मिल सकते हैं।

• मारुति सुजुकी एस्कुडो में सीएनजी का भी विकल्प आपको देखने को मिल सकता है।

• इस कार में अलॉय व्हील का विकल्प आपको देखने को मिल सकता है।

• एस्कुडो कार 25-30 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है।

डिजाइन और डाइमेंशन

• यह कार आपको ग्रैंड विटारा से लंबी देखने को मिलेगी जिसके केबिन में जगह की ज्यादा संभावना है।

• यह 5 सीटर एसयूवी होगी.

• इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील होंगे।

फीचर्स

• 9 इंच का टचस्क्रीन.

• हेड अप डिस्प्ले।

• 6 एयरबैग.

• 360 डिग्री कैमरा.

• ADAS

• क्रूज़ कंट्रोल

• पावर्ड टेलगेट

• रियर एसी वेंट्स

• डॉल्बी एटमॉस ऑडियो टेक्नोलॉजी

• कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version