Coolie movie first review: रजनीकांत की फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ चूका है। जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिल्म में आमिर खान का विशेष किरदार (स्पेशल कैमियो) का होगा। इसके अलावा नागार्जुन (विलेन), सत्यराज (राजशेखर), उपेन्द्र (कलीशा) और श्रुति हासन (प्रीति) भी अहम किरदार में दिखेंगे। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म कैसी है।
• Rajnikanth Movie Coolie:
रजनीकांत की कुली फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमा घर में रिलीज होगी। फिल्म को रिलीज होने के कुछ ही दिन रह गए हैं फैन्स इस फिल्म का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं।
• फिल्म का बजट
रजनीकांत की कुली फिल्म की कमाई ₹ 350-400 करोड़ बताई जा रही है। जो कि रजनीकांत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। डिजिटल साइट Netflix ने 150 करोड़ में और Sun TV ने 100 करोड़ में खरीदा है। जबकी Sony Music ने 25 करोड़ में खरीदे हैं। फिल्म की कमाई रिलीज होने से पहले ₹ 275 करोड़ से भी ऊपर हो चुकी है,जो कि बहुत बड़ा रिकॉर्ड है।
• कहानी और संगीत
फिल्म में रजनीकांत का नाम देवा है और फिल्म में रजनीकांत सोने का तस्कर का किरदार निभा रहे हैं। एक ऐसा आदमी जिसका कोई अतीत नहीं है। फिल्म में सोने की घड़ियां और सोने की तस्करी का जिक्र किया गया है। जिसे पता चलता है कि फिल्म सोने का एक महत्वपूर्ण हिसा होगी। और इस फिल्म में टोटल 7 म्यूजिक बताया जा रहा है।