Site icon Desh Drishti Tv

Coolie: सिंगापुर और भारतीयों के कार्यकर्ताओं को रजनीकांत की कुली फिल्म देखने के लिए छुट्टी और फिल्म टिकट दिया गया

Coolie: फैंस का इंतजार खत्म हुआ आज के दिन 14 अगस्त 2025 को कुली फिल्म इंडिया के सिनेमाघरो में रिलीज हो रही है।

सिंगापुर और भारत में कुली फिल्म के लिए छुट्टियां। कुली फिल्म सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हो रही है कि चेन्नई में काम करने वाली वर्कर्स ने बताया है अपने बॉस से कुली फिल्म देखने के लिए बॉस से छूटी मांगी थी। और बॉस ने छुट्टी ही नहीं बल्कि पूरी टीम के साथ फिल्म देखने का फैसला किया है।

Coolie: यह सिर्फ भारत मैं ही नहीं बल्कि सिंगापुर में भी आम बात है, PTE लिमिटेड ने अपने तमिल कर्मचारियों के लिए छुट्टियां दी हैं। साथ ही मै कुली फिल्म का टिकट भी दिया है।

इसी दिन वॉर 2 फिल्म भी रिलीज हो रही है रितिक रौशन और जूनियर एनटीआर दोनों की फिल्म आज के दिन 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है ये दोनों फिल्म के फैन्स को बेसबरी से इंतजार था आज इंतजार खत्म हुआ।

आपलोग को कोन सी मूवी अच्छी लगी मुझे कमेंट में बताइयेगा

 

 

 

Exit mobile version