Oppo K13 सीरीज को भारत में 11 अगस्त 2025 को लॉन्च होने वाली है। इस Oppo के सीरीज में परफॉर्मेंस और गेमिंग के यूजर के लिए डिजाइन की गई है। इस सीरीज में 2 मॉडल लॉन्च की जा रही है। Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro, फोन में सबसे बड़ी खासियत ये है कि इनका बिल्ट-इन एक्टिव कूलिंग फैन है, जो हैवी यूज के दौरान भी फोन कूल रखता है।
यहाँ इन दोनो फोन की जानकारी दी गई है।
Oppo K13 Turbo
• डिस्प्ले – 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले
• रिफ्रेश रेट – 120 Hz
• प्रोसेसर – Mediatek Dimensity 8450
• बैटरी – 7000mAh
• फ़ास्ट चार्जिंग – 80W SuperVOOC
• RAM – 16 GB तक
• स्टोरेज – 1 TB तक
• रियर कैमरा – 50MP + 2MP
• फ़्रंट कैमरा- 16MP
• ऑपरेटिंग सिस्टम – Android 15 ColorOS15
• अन्य फीचर्स – कूलिंग फ़ैन
• अन्य फीचर्स – IPX8/IPX9
• संभावित कीमत – ₹20,000 – ₹30,000
Oppo K13 Turbo Pro
• डिस्प्ले – 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले
• रिफ्रेश रेट – 120 Hz
• प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4
• बैटरी – 7000mAh
• फ़ास्ट चार्जिंग – 80W SuperVOOC
• RAM – 16 GB तक
• स्टोरेज – UFS 4.0 अभी कन्फर्म नहीं है।
• रियर कैमरा – 50MP + 2MP
• फ़्रंट कैमरा- 16MP
• ऑपरेटिंग सिस्टम – Android 15 ColorOS15
• अन्य फीचर्स – कूलिंग फ़ैन
• अन्य फीचर्स – IPX8/IPX9
• संभावित कीमत – ₹30,000 – ₹40,000