Royal Enfield Guerrilla 450 हुआ और भी स्टाइलिश – नया शैडो ऐश कलर हुआ लॉन्च

रॉयल एनफील्ड ने अपनी गुरिल्ला 450 बाइक में एक नए कलर का ऑप्शन ऐड किया है। इस नए रंग का नाम शैडो ऐश रखा गया है। इसे पुणे में एक खास इवेंट में दिखाया गया है। इस बाइक की कीमत 2.49 लाख एक्स-शोरूम कीमत से शुरू होती है।

 

Royal Enfield Guerrilla 450

Royal Enfield Guerrilla 450:

न्यू शैडो ऐश कलर की बाइक की टंकी का कलर जैतून हरा कलर का है। और इसके साथ काले parts देखने को मिलेंगे। इससे बाइक और ज्यादा स्टाइलिश दिखती है।

पहले से ही ये बाइक कई कलर का ऑप्शन में आती है। ब्रावा ब्लू, येलो रिबन, गोल्ड डिप, प्लाया ब्लैक, पिक्स ब्रॉन्ज़ और स्मोक। अब इसमे एक नए कलर का ऑप्शन भी ऐड हो गया है जिसका नाम शैडो ऐश है।

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में वही इंजन दिया गया है जो रॉयल एनफील्ड हिमालय में था। इस्मे इंजन 452 सीसी का लिक्विड फ्लूइड, शेरपा 450 है। इंजन 8000 आरपीएम पर 40 एचपी पावर और 5500 आरपीएम पर 40 एनएम टॉर्क देता है। कंपनी का कहना है इसमें थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिलेगा।

इसमे ब्रेक की बात करें तो आगे की और 310 मिमी डिस्क और पीछे 270 मिमी डिस्क मिलेगी। दोनों के साथ ABS देखने को मिल जाएगा। जिससे ब्रेकिंग और भी सेफ हो जाती है।

रॉयल एनफील्ड गौरिला 450 में 17 इंच के अलॉय व्हील हैं। आगे का टायर 120/70/R17 और पीछे का टायर 160/60/R17 है। इसमे टायर CEAT कंपनी का देखने को मिलेगा।

ये गौरिला 450 बाइक देखने में काफी आकर्षक है और चलने में मजेदार लगने वाला है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment