महिंद्रा ने अपनी विजन सीरीज के तहत 4 कॉन्सेप्ट एसयूवी को दुनिया के सामने पेश किया है।

 ये सभी कंपनी NU.IQ प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

 विजन टी के डिजाइन की बात करें तो ये एक बॉक्सी एसयूवी है। थार कॉन्सेप्ट का नया रूप है।

 विजन एसएक्सटी मैं एक ट्रक जेशा केबिन दिया गया है। जिसका डेस्क और स्पेयरव्हील लगे हुए हैं।

महिंद्रा विजन एस भी आपको बॉक्सी एसयूवी देखने को मिलेगी। जो की Scorpio के परिवार से लगती है. t

 विज़न एक्स सभी कॉन्सेप्ट एसयूवी से बिल्कुल अलग है। इसकी डिजाइन ज्यादा स्पोर्टी है। इसका डिजाइन महिंद्रा के एक्सयूवी परिवार से मिलता है।

 यह एसयूवी उन्हें देख कर बनाया गया है जो कि हाईटेक फीचर और आरामदायक ऑफ-रोड चाहता है।