Mahindra Vision : महिंद्रा की नई कॉन्सेप्ट एसयूवी: महिंद्रा ने अपनी विजन सीरीज के तहत 4 कॉन्सेप्ट एसयूवी को दुनिया के सामने पेश किया है। विजन टी, विजन एस, विजन एसएक्सटी, और विजन एक्स। आज 15 अगस्त 2025 के दिन महिंद्रा ग्रुप ने चारो एसयूवी से पर्दा उठाया है। जो कंपनी के भविष्य के लिए एक नई दिशा दिख रही है।
महिंद्रा की नई कॉन्सेप्ट एसयूवी: आज के दिन 15 अगस्त के दिन महिंद्रा ने 4 एसयूवी से पर्दा उड़ाया है। हलांकि चारो एसयूवी का डिज़ाइन अलग-अलग में आती है। लेकिन ये सभी कंपनी NU.IQ प्लेटफॉर्म पर आधारित है। तो आइये अब देखते हैं कि महिंद्रा की चारो एसयूवी कैसी है।
Mahindra Vision T और Vision SXT:
विजन टी: विजन टी के डिजाइन की बात करें तो ये एक बॉक्सी एसयूवी है। थार कॉन्सेप्ट का नया रूप। इसका डिज़ाइन काफी हद तक थार से मिलता है। जेसे एलईडी लाइट, और चॉड व्हील्स। लेकिन महिंद्रा के नए NU.IQ के प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसे एसे ग्राहकों के लिए बनाया गया है कि जिसे लाइफस्टाइल एसयूवी चाहिए या एक दमदार ऑफ-रोड चाहिए।
विजन एसएक्सटी: वही विजन एसएक्सटी मैं एक ट्रक जेशा केबिन दिया गया है। जिसका डेस्क और स्पेयरव्हील लगे हुए हैं। विजन एसएक्सटी मैं आपको कुल मिलाकर मज़बूत और शानदार दोनों आकर्षक देखने को मिलेगी। ये एसयूवी भी आपको एक दमदार ऑफ-रोड देगी।
Mahindra Vision S:
महिंद्रा विजन एस भी आपको बॉक्सी एसयूवी देखने को मिलेगी। जो की Scorpio के परिवार से लगती है. इसमें उलटे एल आकार के एलईडी लाइट काफी आकर्षक लगती है। इस एसयूवी में 19 इंच के अलॉय व्हील हैं। और ये एसयूवी एक दमदार ऑफ-रोड देगी।
Mahindra Vision X:
विज़न एक्स सभी कॉन्सेप्ट एसयूवी से बिल्कुल अलग है। इसकी डिजाइन ज्यादा स्पोर्टी है। इसका डिजाइन महिंद्रा के एक्सयूवी परिवार से मिलता है। यह एसयूवी उन्हें देख कर बनाया गया है जो कि हाईटेक फीचर और आरामदायक ऑफ-रोड चाहता है।
आपलोग को ये एसयूवी के चारो वर्जन केसी लगी, आपलोग कमेंट मैं बता सकते है।